Check out my book on YourQuote. Recently published with YourQuote. click the link: https://www.yourquote.in/dhirendra-bisht-de4h/books/kuch-is-trh-jindgii-ck9

Friday 8 February 2019

अगर जिन्दगी को जीने वाला सही हो।

गुजर-बसर तो हो ही जाती है,
अगर जिन्दगी को जीने वाला सही हो।

थम जाती हैं मुश्किलें अक्सर...,
गर कोशिशि करने वाला कोई हो।

भटकती राहें भी मंजिल तक ले आती हैं...,
गर राह में मुसाफिर कोई हो।

तन्हाई भी भीड़ में बदल जाती है,
गर खुद से मोहब्बत करने वाला कोई हो।

कभी कभी हार भी जीत का परचम लहराती है..,
गर दोनों में फर्क समझने वाला सही हो।

गुजर-बसर तो हो ही जाती है,
अगर जिन्दगी को जीने वाला सही हो।(धीर)
-- Dhirendra S. Bisht 
gujr-bsr-ho-hii-jaatii-hai-agr-jindgii-ko-jiine-vaalaa-shii





Monday 3 September 2018

ख़ामोशी से बेहतर हमसफर भला कौन होगा?

जब समय खुद के साथ ना हो,
तब खामोशी से बेहतर हमसफर भला कौन होगा? (धीर)

blogger

Wednesday 29 August 2018

खुशी की चाहत में वक़्त कितना कुछ सिखाता है

ये वक़्त भी अजीब है,
खुशी की चाहत में कितना कुछ सिखाता है।
कभी गैर को अपना तो कभी अपनों को गैर बनाता है।(धीर)

blogger



Thursday 23 August 2018

Saturday 18 August 2018

खुद के साथ बने रहना

खुद के साथ बने रहना,
दुनिया में किसी मुश्किल से कम नही!

भीड़ भले ही अपने सामर्थ्य को जानती हो,
पर संचालन उसका सिर्फ़ किसी एक ही के हाथों में होता है !!(धीर)
blogger

Friday 17 August 2018

सपनों का टूटना

एक सपने को पूरा करने के लिए,
कई सपनों का टूटना जरूरी है। (धीर)
blogger

Monday 13 August 2018

Rejection are Based on Present

Rejection are based on present.., Not on your future, just keep trying. The future will be yours. (DHiR)

blog